हरियाणा: अपने बच्चों को सांंसद बनाने के लिए मैदान में उतरीं चार महिला विधायक


women mla in haryana are campaigning hard for their kins

  Yahoo

हरियाणा में चार मौजूदा महिला विधायक राज्य की लोकसभा सीटों पर दांव लगा रहे अपने बच्चों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रही हैं. यहां 12 मई को वोट डाले जाएंगे.

कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, एक अन्य नेता रेणुका बिश्नोई, बीजेपी नेता प्रेम लता और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता नैना चौटाला कड़ी धूप में अपने बच्चों के लिए गली-गली घूमकर वोट मांग रही हैं.

किरण चौधरी की बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी (43), राज्य की भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से प्रत्याशी हैं. इसके अलावा हिसार लोकसभा सीट से तीन महिला विधायकों के पुत्र एड़ी चोटी एक कर रहे हैं.

रेणुका विश्वनोई के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते भाव्या (26), प्रेम लता के नौकरशाह से राजनेता बने पुत्र ब्रजेंद्र (46) और नैना चौटाला के पुत्र तथा मौजूदा सांसद दुष्यंत चौटाला (31) हिसार संसदीय सीट से चुनावी दंगल में दांव पेंच लगा रहे हैं.

किरण चौधरी भिवानी के तोशाम से, रेणुका विश्नोई हिसार के हांसी से, नैना चौटाला सिरसा के डबबाली से और प्रेम लता जींद के उचाना से विधायक हैं.

इसके अलावा रोहतक सीट से मौजूदा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की मां आशा हुड्डा के पास भले ही कोई पद न हो लेकिन वह अपने बेटे को दोबारा सांसद बनवाने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं.

राज्य में लोकसभा की दस सीटे हैं और मुख्य राजनीतिक दलों ने छह महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला की नई-नई जननायक जनता पार्टी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर से राजनेता बनीं स्वाति यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री बंशीलाल की पोती श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से टिकट दी है.

इनके अलावा कांग्रेस ने पूर्व सांसद कुमारी शैलजा को अंबाला (सुरक्षित) सीट से टिकट दिया है. बीजेपी ने भारतीय राजस्व सेवा की पूर्व अधिकारी सुनीता दुग्गल को सिरसा (सुरक्षित) सीट से टिकट दिया है.

बसपा-लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने कुरूक्षेत्र से शशि सैनी और सोनीपत से राजबाला सैनी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने किसी महिला उम्मीदवार को नहीं उतारा है.

जेजेपी का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन है और वह भी महिलाओं को टिकट देने में पिछड़ गई है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी केवल तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


ताज़ा ख़बरें