लोकसभा चुनाव: महिला मतदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी


Women voters have outnumbered men in several States and Union Territories

 

17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में मतदान के चार चरण समाप्त हो चुके हैं. इस दौरान हुआ कुल मतदान पिछले चुनाव यानी 2014 के मुकाबले ज्यादा रहा है. इसकी अहम वजह महिला मतदाताओं में बढ़ोत्तरी होना है.

चुनाव आयोग के अनुसार अब तक हुए मतदान में महिलाओं ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है.

अब तक हुए चार चरणों में कुल 20.31 करोड़ से अधिक महिलाओं ने मतदान किया है. जबकि इस दौरान पुरुषों की संख्या 21.5 करोड़ रही.

इन चार चरणों में महिलाओं का मतदान फीसदी क्रमश: 69.5, 69.44, 68.40, और 65.51 रहा है.

11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था. 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 91 निर्वाचण क्षेत्र इसमें शामिल थे. इनमें से 9 राज्यों में महिलाओं का मतदान अधिक था.

मेघालय में सबसे ज्यादा 52.13 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था. यह 2014 की तुलना में कुल मतदान (71.32 फीसदी) में 2.5 फीसदी अधिक था.

इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश दूसरे नंबर पर है. यहां 52.05 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया था. यह 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना (77.38 फीसदी) में कुल चुनावी भागीदारी में बढ़ोत्तरी हुई है.

इस चुनाव में जिन राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है उनमें मणिपुर, छत्तीसगढ़, मिजोरम, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड और लक्षद्वीप शामिल हैं.

18 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के चुनाव में मणिपुर और पुद्दूचेरी में 53 फीसदी से अधिक मतदान करने वाली महिलाएं थीं.

तमिलनाडु में 50.66 फीसदी महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. मणिपुर के कुल मतदान में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. लेकिन, पुद्दूचेरी में 0.77 फीसदी और तमिलनाडु में 1.65 फीसदी मतदान में गिरावट हुई है.

23 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के मतदान में भी महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी देखने को मिली.

दमन और दीव में 52.42 फीसदी, केरला में 52.24 फीसदी महिलाओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया. बिहार, गोवा और पश्चिम बंगाल में भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक वोट किया था.

वहीं बिहार और केरल में 1.12 फीसदी और 3.65 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई. जबकि दमन और दीव में 6 फीसदी, गोवा में 1.88 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 0.59 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.

29 अप्रैल को 9 राज्यों समेत 71 निर्वाचन क्षेत्र में चौथे चरण का मतदान संपन्न हुआ. जहां सिर्फ बिहार में महिलाओं के मतदान में बढ़ोत्तरी हुई थी. ये 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में 1.73 फीसदी थी.


ताज़ा ख़बरें