दिल्ली में गुलाबी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे


evm and postal ballot can be counted simultaneously says ec

 

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान 19 गुलाबी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे. जिनकी जिम्मेदारी महिला चुनाव कर्मियों के कंधों पर होगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली में सभी सात संसदीय सीटों पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है.

दिल्ली में 2,696 स्थानों पर कुल 13,816 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मॉडल मतदान केन्द्र स्थापित किये जाएंगे.

दिल्ली में पहली बार गुलाबी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे. इससे पहले बीते साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव समेत कई चुनावों में गुलाबी मतदान केन्द्र लगाए जा चुके हैं.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि गुलाबी मतदान केन्द्र बनाने के लिए स्थानों की पहचान की जा चुकी है.

उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्वी जिले में ऐसा ही मतदान केन्द्र स्थापित किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से महिलाओं को सौंपी जाएगी.


ताज़ा ख़बरें