ट्रंप के टैक्स सुधार से कंपनियों को फायदा, कर्मचारियों के हाथ खाली


On Trump's alleged purchase statement, Greenland said - he is not for sale

 

अमेरिका में टैक्स कटौती कानून लागू होने के बाद से वहां की बड़ी कंपनियों ने जमकर फायदा उठाया  है, लेकिन वे अपने कर्मचारियों के वेतन में किसी तरह की बढ़ोत्तरी के लिए तैयार नहीं हैं.

समाचार पत्र गार्डियन ने एक जांच के हवाले से लिखा है कि व्हाइट हाउस लगातार कर्मचारियों की मदद के वादे करता रहा है, लेकिन असलियत में किया कुछ नहीं गया है.

‘टैक्स एंड जॉब एक्ट 2017’ ट्रंप प्रशासन के बड़े कानूनी कदमों में से एक है. इसके लागू होने के बाद से अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी टैक्स छूट मिली है. लेकिन इसके परिणाम के रूप में कर्मचारियों के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

जब ट्रंप प्रशासन ने टैक्स कटौती की बात की थी तो नागरिकों को तमाम तरह के सब्जबाग दिखाए गए थे. उन्हें बताया गया था कि इससे नौकरियों में वृद्धि होगी, पहले से मौजूद कर्मचारियों के वेतन भी बढ़ेंगे.

इसी बारे में एक भाषण में ट्रंप ने कहा था कि इसके लागू होने के बाद हर अमेरिकी परिवार की आय में चार हजार डॉलर की वृद्धि होगी.

ट्रंप के इसी बयान के तहत अमेरिकी संचार क्षेत्र के कर्मचारियों ने आठ बड़े कार्पोरेशन से 4,000 डॉलर सालाना वृद्धि करने का आग्रह किया. लेकिन कंपनियों ने इसके लिए कुछ नहीं किया. बड़े व्यापारी जो चाहते हैं उसे हासिल कर ले रहे हैं.

इस बिल पर ट्रंप ने 22 दिसंबर 2017 को हस्ताक्षर किए थे. इसके प्रावधानों के तहत व्यापार कर (कार्पोरेट टैक्स) 35 फीसदी से घटाकर सीधे 21 फीसदी कर दिया गया. इस कदम से जिसे सबसे ज्यादा खुशी हुई वो थे बड़ी कंपनियों के सीईओ.

इस टैक्स सुधार से टैक्स में जो बचत हुई उसका ज्यादातर भाग उन 10 फीसदी अमेरिकी लोगों के हिस्से में गया जो 84 फीसदी के शेयर पर अधिकार रखते हैं. साधारण कर्मचारियों पर टैक्स बचत का केवल छह फीसदी खर्च किया गया.


ताज़ा ख़बरें