बीते शुक्रवार को मध्य भारत के 15 शहर रहे दुनिया में सबसे गर्म


world's 15 hottest city are all in india

 

बीते शुक्रवार को मध्य भारत दुनिया का सबसे गर्म क्षेत्र रहा. एल डोरैडो मौसम वेबसाइट के मुताबिक दुनिया के 15 सबसे गर्म शहर भारत के रहे. ये सभी शहर विदर्भ के इर्द-गिर्द के हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश का खरगोन 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ऊपर रहा.

विदर्भ क्षेत्र का अकोला 46.4 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे स्थान पर रहा. वेबसाइट की सूची के मुताबिक 15 शहरों में से नौ शहर सिर्फ महाराष्ट्र राज्य से हैं. इसमें तीन राज्य मध्य प्रदेश से हैं, दो उत्तर प्रदेश से हैं और एक तेलंगाना से है.

क्षेत्रीय मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक नागपुर का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इस तरह से ये दुनिया का नौवां सबसे गर्म शहर था. क्षेत्र में ये शहर तापमान के मामले में छठे नंबर पर रहा.

विदर्भ क्षेत्र के दूसरे शहरों में अमरावती 45.4, ब्रह्मपुरी 45.8, चंद्रपुर 45.6 और वर्धा का तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

हैबिटैट कंजर्वेशन सोसाइटी (एचसीएस) के मुताबिक इस गर्मी के चलते चंद्रपुर के करीब स्थित गोजरा पॉन्ड में कम से कम नौ पक्षियों की मौत हो गई. एचसीएस के प्रमुख दिनेश काटे ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में कोयले की खदानें और पॉवर प्लांट अधिक होने की वजह से तापमान में इस कदर बढ़ोतरी हुई है.

मौसम विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रों में अगले पांच दिनों में तापमान अधिक होने की चेतावनी जारी की है. इन क्षेत्रों में अंकोला, अमरावती, चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल और वर्धा हैं. इस दौरान कुछ जिलों का तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है.

विभाग की ओर से जारी चेतावनी में लोगों को सलाह दी गई है कि वे सीधे तौर पर धूप के संपर्क में आने से बचें.


ताज़ा ख़बरें