दुनिया के सबसे बड़े प्लेन ने भरी पहली उड़ान


World's largest plane makes first test flight in California

  www.scaled.com

दुनिया के सबसे बड़े एयर प्लेन स्ट्रैटोलॉन्च जेट ने अपनी पहली टेस्ट उड़ान पूरी कर ली है. सैटेलाइट लॉन्च के लिए तैयार किए गए इस प्लेन में दो सिरे हैं और बोइंग 747 के छह इंजन लगाए गए हैं.

इस विशालकाय प्लेन ने शनिवार को कैलेफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान में उड़ान भरी.

यह विमान स्पेस में रॉकेट लॉन्च करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. जानकारों ने बताया कि विमान के सहायता से सीधे स्पेस में रॉकेट लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद रॉकेट सैटेलाइट को स्पेस की कक्षा में स्थापित करेगा.

इस तकनीकी उपलब्धि की वजह से अब रॉकेट लॉन्च करने के लिए किसी तरह से भारी सेट अप की जरूरत नहीं होगी. एक आम रनवे से प्लेन आसानी से टेक ऑफ कर पाएगा.

स्केल्ड कंपोजिशन कंपनी के इंजीनियर द्वारा तैयार किए गए इस प्लेन की लंबाई एक फुटबॉल मैदान से भी बड़ी है. एक एयरबस से डेढ़ गुना लंबे इस प्लेन की पंखुड़ियों की लंबाई 117 मीटर है.

स्ट्रैटोलॉन्च के सीईओ जीन फ्लूइड ने कहा, “क्या बेहतरीन फ्लाइट थी. आज पहली उड़ान से हमारे मिशन को काफी मजबूती मिली है. उम्मीद है कि हम अब रॉकेट लॉन्च के अन्य विकल्प दे पाएंगे.”

स्ट्रैटोलॉन्च मिशन के लिए फंडिंग देने वाले माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर पॉल एलन को उम्मीद थी कि इससे मार्केट में छोटे सैटेलाइट लॉन्च करने के लिए नए विकल्प दिए जा पाएंगे. लेकिन बीते साल अक्टूबर में एलन की मौत से फिलहाल कंपनी का भविष्य आशंकाओं से भरा हुआ है.


ताज़ा ख़बरें