ईरान-अमेरिका तनाव के बीच दुनियाभर की प्रमुख एयरलाइन ने मार्ग बदले


Madhya Pradesh: Indore Airport declared international airport

 

ईरान की ओर से अमेरिकी निगरानी सैन्य ड्रोन को मार गिराने के बाद दुनियाभर की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों ने अपनी उड़ानों के मार्ग परिवर्तित करने शुरू कर दिए ताकि होर्मुज जलडमरूमध्य के आसपास के क्षेत्रों से बचा जा सके. अमेरिका ने चेतावनी दी है कि वाणिज्यिक एयरलाइनरों पर गलती से हमला किया जा सकता है.

20 जून को ईरान की ओर से दागी गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल से अमेरिकी नौसेना के मानवरहित विमान आरक्यू 4ए ग्लोबल हॉक को मार गिराने के बाद द फेड्रल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने क्षेत्र में ‘गलत पहचान या गलत अनुमान की संभावना’ की चेतावनी दी है. अमेरिका के उक्त ड्रोन विमान के पंख बोइंग 737 जेट से बड़े थे और इसकी कीमत 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक थी.

अमेरिका ने कहा कि पहले उसने ईरान पर सीमित हमले की योजना बनायी थी लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया.

ऑस्ट्रेलिया की क्वांटस, ब्रिटिश एयरवेज, नीदरलैंड की केएलएम और जर्मनी की लुफ्तांसा ने भी कहा कि वे क्षेत्र से उड़ान से पहरेज करेंगी.

वैश्विक एयरलाइंस को दिशानिर्देश मुहैया कराने वाली कंपनी ओपीएसजीआरओयूपी ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘किसी नागरिक विमान को दक्षिणी ईरान में मार गिराने का खतरा वास्तविक है.’’

ईरान ने अमेरिकी घोषणा पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की.

एफएए ने कहा कि उसकी चेतावनी तेहरान फ्लाइट इंफार्मेशन रीजन के क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है.

एफएए ने कहा, ‘‘क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां और राजनीतिक तनाव बढ़ा हुआ है जो कि अमेरिकी नागरिक उड़ानों के लिए अनजाना जोखिम उत्पन्न करता है और यह गलत पहचान का खतरा उत्पन्न करता है.’’

क्वांटस ने कहा कि होर्मुज जलडमरूमध्य और ओमान की खाड़ी से बचने के लिए वह अपनी लंदन उड़ानों के मार्ग परिवर्तित करेगी. नीदरलैंड एयरलाइन केएलएम और ब्रिटिश एयरवेज ने भी कहा कि उनकी उड़ानें जलडमरूमध्य से परहेज करेंगी.

लुफ्तांसा ने कहा कि वह होर्मुज जलडमरूमध्य और ओमान की खाड़ी के साथ ही आसपास के क्षेत्र से परहेज करेगी. उसने कहा कि वह तेहरान के लिए अपनी उड़ानें जारी रखेगी.

अबु धाबी स्थित ऐतिहाद ने बिना कोई विस्तृत जानकारी दिये बिना कहा कि ‘आकस्मिक योजनाएं’ लागू हैं.

इसके अलावा अन्य प्रमुख एयरलाइन कंपनियों इमेरात और कतर एयरवेज के अलावा कुछ किफायती एयरलाइन कंपनियों ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.


ताज़ा ख़बरें