राफेल सौदा: अफसरों पर चले अवमानना का मुकदमा


yashwant sinha filed petition supreme court on rafale deal

 

राफेल मामले में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और अरुण शौरी ने नई याचिका दायर की है.

याचिका में कहा गया है कि चूंकि सरकार ने राफेल सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सीलबंद लिफाफे में गलत जानकारी दी, इसलिए उन अफसरों के खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए जिन्होंने ऐसा किया.

याचिका में अफसरों पर मुक़दमा चलाने की मांग इस आधार पर की गई है कि सुप्रीम कोर्ट में गलत जानकारी देना झूठी गवाही देने जैसा ही होता है. राफेल सौदे से जुड़े कागजात सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही जमा किए गए थे, इसलिए अफसरों पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है.

इससे पहले यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने राफेल सौदे की जांच की मांग को लेकर 14 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की थी. इसके बाद तीनों ने इस मुद्दे पर सुनवाई को लेकर कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दायर की थी.


ताज़ा ख़बरें