यासीन मलिक को तिहाड़ जेल लाया गया, NIA करेगी पूछताछ


yasin malik on hunger strike agianst nia is seriously ill

 

जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया गया है. जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादी समूहों को आर्थिक मदद देने से जुड़े एक मामले में एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है.

एनआईए ने मलिक की प्रोडक्शन रिमांड हासिल की है, ताकी इस मामले में उनसे पूछताछ की जा सके.

मलिक को इस संबंध में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें जम्मू की कोट बलवाल जेल भेज दिया गया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उनके संगठन के वित्तपोषण को लेकर उनसे सवाल-जवाब करेगी.

जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने तीन दशक पुराने मामलों को फिर से खोलने की सीबीआई की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इन मामलों में मलिक एक आरोपी हैं.

जेकेएलएफ प्रमुख दो मामलों में आरोपी हैं. इनमें से एक मामले में उनपर तत्कालीन गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रुबैया के अपहरण का है.

दूसरा मामला 1990 के शुरुआती वक्त का है, जब भारतीय वायुसेना के कर्मियों की हत्या कर दी गई थी. मलिक इन हत्याओं में कथित तौर पर शामिल थे.

फिलहाल यासीन मलिक को आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है.

जेकेएलएफ को हाल में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के तहत प्रतिबंधित किया गया था.


Big News