पार्टी नेताओं के साथ हुई मारपीट को लेकर येचुरी ने लिखा अशोक गहलोत को पत्र
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शिकायत की है. पत्र में येचुरी ने अपने पार्टी नेताओं पर सीकर में हुई पुलिस कार्रवाई का जिक्र किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने सीपीएम कार्यालय में जबरन घुसकर पूर्व विधायकों को गिरफ्तार किया है.
येचुरी ने कहा कि पुलिस ने पूर्व विधायक अमरा राम और पेमा राम को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में अमरा राम को छोड़ दिया गया जबकि पेमा राम अभी भी कस्टडी में हैं.
येचुरी ने लिखा पुलिस बिना वारंट के जबरन सीपीएम कार्यालय में घुसी. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर तुरंत कार्रवाई करें.
उन्होंने आगे लिखा, “मुझे यह भी पता चला कि पुलिस ने युवकों और छात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया. जबकि वे लोग वहां शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे. यह प्रदर्शन महिला कॉलेज के परिणाम में हुए हेरफेर के विरोध में हुआ था. पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट की गई. मीडिया में आई तस्वीरें और वीडियो से पुलिस की क्रूरता का पता चल रहा है. कई छात्रों को फ्रैक्चर हुआ है.”