येलो वेस्ट आंदोलन की आंच बेल्जियम पहुंची, ब्रसेल्स में 70 लोग गिरफ्तार


yellow vest movement in brussels 70 people arrested

 

फ्रांस की राजधानी पेरिस से शुरू हुआ ‘‘येलो वेस्ट’’ आंदोलन बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंच गया है, जहां एहतियाती कदम उठाते हुए पुलिस ने करीब 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 
पुलिस ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए यूरोपीय आयोग और यूरोपीय संसद के कार्यालय सहित कई यूरोपीय संस्थानों के भवनों को सील कर दिया गया है.

पुलिस ने वहां अवरोधक लगाए हैं और लोगों तथा वाहनों को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही.

ब्रसेल्स की पुलिस प्रवक्ता इलसे वैन डे कीरे ने एएफपी को बताया कि एहतियाती उपायों के तहत की गई जांच के बाद करीब 70 गिरफ्तारियां की गई हैं. बेल्जा समाचार एजेंसी के मुताबिक युवा प्रदर्शनकारियों ने ब्रसेल्स को फ्लैंडर्स स्थित रेक्केम शहर से जोड़ने वाले राजमार्ग को बाधित कर दिया है.

वहीं ‘येलो वेस्ट’ आंदोलन को देखते हुए शनिवार को पेरिस में हाई अलर्ट रहा. राजधानी में अलग-अलग जगहों पर 650 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.

शहर में दुकानें, म्यूजियम, मेट्रो स्टेशन और एफिल टावर आदि सभी महत्वपूर्ण संस्थानों और जगहों को फिलहाल अस्थाई रुप से बंद कर दिया गया है. वहीं, शीर्ष टीमों के फुटबॉल मैच और म्यूजिक शो भी रद्द कर दिए गए.

फ्रांस की राजधानी में पिछले हफ्ते भीषण हिंसा हुई थी, जिससे पूरा देश सहम गया था. बिगड़े हालात के चलते राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की सरकार संकट का सामना कर रही है.

शहर में 8,000 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों और बख्तरबंद गाड़ियों को तैनात किया गया है.


ताज़ा ख़बरें