येलो वेस्ट प्रदर्शनकारियों का पेरिस के हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन


yellow vest protest enters its 17th week

  AFP / Lucas Barioulet

फ्रांस में येलो वेस्ट प्रदर्शनकारियों ने नौ जनवरी को पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया है. सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ येलो वेस्ट का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस बार ये प्रदर्शन खासतौर से हवाई अड्डों के निजीकरण करने की वजह से किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो में दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को हवाई अड्डे के टर्मिनल- 1 से फूड कोर्ट की तरफ बढ़ते देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारियों ने “जो फ्रांस को बेच रहे हैं,गद्दार हैं” लिखे पोस्टर हाथ में पकड़े थे.

फ्रांस में 17 नवंबर 2018 को शुरू हुआ येलो वेस्ट मूवमेंट अपने 17वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है.

शुरुआत में तेल की बढ़ी कीमत के विरोध के बाद प्रदर्शनकारियों ने धीरे-धीरे कई और सरकारी नीतियों के खिलाफ भी विरोध किया.येलो वेस्ट प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों सिर्फ अमीरों के वफादार हैं और बड़े व्यपारियों का ही ख्याल रखते हैं.

इस तरह के एक सुधार में फ्रांसीसी राज्य की एडीपी में 50.6 फीसदी हिस्सेदारी वाली बहु-अरब यूरो की बिक्री शामिल है. जिससे राजधानी पेरिस के तीन मुख्य हवाई अड्डे चलते हैं.

बीते कुछ हफ्तों में पुलिस बल के साथ झड़प होने से प्रदर्शनकारियों की संख्या घटी है. नवंबर 2018 में येलो वेस्ट आंदोलन में देश भर से करीब तीन लाख लोग शामिल हुए थे. जबकि 16वें हफ्ते में लोगो कि संख्या 39 हजार थी.


ताज़ा ख़बरें