चौथे महीने में पहुंचा येलो वेस्ट प्रदर्शन, दुकानों में लूटपाट और आगजनी


Yellow West exhibit arrived in the 18th week, loot and fire in shops

 

फ्रांस की राजधानी पेरिस  में ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों ने प्रसिद्ध चैंप्स-एलिसीज क्षेत्र की दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लूट लिया और उनमें आग लगा दी.

16 मार्च को पेरिस में हिंसक घटनाएं बढ़ने के बाद राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पिरिनी पर्वतीय क्षेत्र में अपने सप्ताहांत दौरे को छोटा कर दिया था.

इससे पहले दिसम्बर में भी ‘येलो वेस्ट’ प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कपड़ों की कई दुकानों को लूटा था और अवरोधकों को आग के हवाले कर दिया था.

वेब पत्रिका टाइम के मुताबिक हिंसक भीड़ पर पेरिस पुलिस की ओर से लगातार आंसू गैस के गोले दागने और पानी की बौछारों के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं रुके.


Big News