भारतीय सेना को ‘मोदी की सेना’ बताने पर योगी का विरोध


Uttar Pradesh: Recommendation of responsibility for police officers in case of Mob lining

 

भाकपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सेना के बारे में की गयी टिप्पणी पर चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है.

भाकपा के राज्यसभा सदस्य डी राजा ने कहा कि भारतीय सेना को ‘‘मोदी की सेना’’ बताये जाने संबंधी टिप्पणी पर आयोग को तत्काल संज्ञान लेना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘‘योगी का बयान बेहद आपत्तिजनक है. यह मतदाताओं को प्रभावित करने का तरीका है जिसमें मतदाताओं को मनोवैज्ञानिक तौर पर परोक्ष रूप से भयभीत करने भी कोशिश की गयी है.’’

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद में भाजपा के प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये यह टिप्पणी की थी.

राजा ने कहा कि मोदी सरकार अपने चुनावी वादे पूरे करने में पूरी तरह से नाकाम रही है इसलिये चुनाव के वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिये भाजपा के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें