पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस


after mayawati siddhu urges muslims to vote against modi

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

गुजरात में एक बीजेपी कार्यकर्ता की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सिद्धू के भाषण के कुछ अंश देखे. जिसमें कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने अहमदाबाद में 17 अप्रैल को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को ‘चोर’ बताया था .

आयोग ने सिद्धू को आदर्श आचार संहिता के एक प्रावधान की याद दिलाई जो उम्मीदवारों और नेताओं को विरोधियों के खिलाफ चुनाव के दौरान व्यक्तिगत टिप्पणी करने से रोकता है.

नोटिस में सिद्धू को दो मई की शाम तक जवाब देने के लिए वक्त दिया गया है. वहीं इसमें विफल रहने पर चुनाव आयोग बिना उनके जवाब का इंतजार किए फैसला लेगा.

इससे पहले चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में सिद्धू को चुनाव अभियान से 72 घंटे तक दूर रहने का आदेश दिया था. 


देश