CAA-NRC पर भाषण से पहले कन्नन गोपीनाथन को यूपी पुलिस ने हिरासत में लिया


kannan gopinathan detained at up border

  Twitter

अलीगढ़ जिला मजिस्ट्रेट ने शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना का हवाला देते हुए कन्नन गोपीनाथन के सीएए-एनआरसी पर भाषण देने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था. आज सुबह कन्नन को यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

कन्नन गोपीनाथन दोपहर ढाई बजे एएमयू के डक प्वाईंट पर ट्रॉमा सेंटर के सामने भाषण देने वाले थे.

उनके अलावा कार्यक्रम में डॉ. हरजीत सिंह, डॉ. अंकित ओम, फहाद अहमद, सबीका अब्बास नकवी और कविता कृष्ण शामिल रहेंगे.

आदेश में कहा गया है कि इससे पहले डॉ. कफील खान और योगेन्द्र यादव के सीएए के विरोध में दिए भाषण से शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी. अगर कन्नन गोपीनाथन भी एएमयू में आकर भाषण देगे तो इससे शांति दोबारा प्रभावित होगी.

आदेश में पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश है कि वे जिले की सीमा में कन्नन गोपीनाथन को प्रवेश करने ना दिया जाए.


Big News