बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 19 रुपये हुआ महंगा


non-subsidised lpg cylinder price raise by 19 rupees

 

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 19 रुपये महंगा हो गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के चलते विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में बुधवार को 2.6 फीसदी की वृद्धि की गई.

तेल विपणन कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम भी 695 रुपये से बढ़ाकर 714 रुपये कर दिया है.

यह लगातार पांचवां महीना है जब रसोई गैस के दाम में वृद्धि की गई है. रसोई गैस की कीमत वर्ष 2019 से बढ़ाई जा रही है. पिछले पांच महीनों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 139.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,637.25 रुपये किलोलीटर यानी 2.6 फीसदी बढ़कर 64,323.76 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी की वजह से दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है. इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली 13.88 रुपये किलोलीटर की वृद्धि की गई थी.

इस वृद्धि का बोझ पहले से नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइन कंपनियों पर पड़ेगा.


Big News