Vishesh Charcha : किसानों पर नकली कीटनाशकों की दोहरी मार कब रुकेगी


 

केंद्र सरकार ने 27 घातक कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. लेकिन बाजार में नकली कीटनाशकों की समस्या बेतहाशा बढ़ रही है. किसानों को दोहरी चोट देने वाले नकली कीटनाशकों का बाजार 3,400 करोड़ रुपये से ज्यादा का है और सालाना 20% की रफ्तार से बढ़ रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि इसे रोकने में हमारी व्यवस्था नाकाम क्यों है, अगर कीटनाशकों का इस्तेमाल बंद करना ही इससे बचने का विकल्प है तो बिना कीटनाशकों के फसलों को सुरक्षित कैसे रखा जाएगा? इन्हीं सवालों के साथ देखिए इस बार की विशेष चर्चा- क्या बिना पेस्टीसाइड संभव है खेती?


वीडियो