कोरोनावायरस से 106 मौतें, 4000 से ज़्यादा संक्रमित


 

चीन में फैले कोरोनावायरस से अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है और 4000 से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं। ये आंकड़े कई दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में चीन के हुबई प्रांत में 24 मौतें हुईं और लगभग 1300 नए मामले भी सामने आए। चीन में आए यात्रियों के ज़रिए ये वायरस चीन के बाहर भी फैलना शुरू हो गया है। फ्रांस यूरोप का पहला देश है जो कोरोनावायरस से प्रभावित हुआ। जर्मनी के दक्षिण बवेरियन प्रांत में भी वहां का पहला केस सामने आया। हाल ही में कनाडा में भी एक केस सामने आया। अब उस मरीज़ की पत्नी में भी ये वायरस पाया गया है। साथ ही कनाडा में 19 लोगों को कोरोनावायरस के लिए टेस्ट किया जा रहा है।


वीडियो