कोरोना का सच और सरकार की कहानी


 

सरकार की ओर से दावा किया गया है कि भारत में स्थिति सुधर रही है. लगातार दूसरे दिन रिकवर्ड केस की तादाद एक्टिव केस से ज्यादा है. गुरुवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरना के एक्टिव मरीजों की तादाद 1,37,448 है जबकि ठीक होने वाले 1,41,028 हैं. आखिर सरकार रिकवरी रेट को बेहतर बताकर क्या साबित करना चाहती है? क्या इससे यह साबित हो रहा है कि हमने कोरोना पर काबू पा लिया है या काफी हद तक उसके करीब हैं?


वीडियो