जापान के ओसाका में शुरू हुआ जी-20 शिखर सम्मेलन


G 20 summit begins in osaka japan

  PIB

जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरु हो गया है. बैठक के दौरान सदस्य देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद की जा रही है.

यहां सम्मेलन में औपचारिक बैठक की शुरुआत से पहले सभी जी-20 नेता फैमिली फोटो के लिए एक साथ दिखे.

सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत से पहले ओसाका में ब्रिक्स देशों की अनौपचारिक बैठक भी हुई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पटल पर आतंकवाद के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है जो न सिर्फ बेगुनाहों की हत्या करता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह प्रभावित करता है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को मजबूत बनाने, संरक्षणवाद से लड़ने, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने की जरूरत पर बल दिया.

ब्रिक्स देशों के बीच बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बीच द्विपक्षीय मुलाकात हुई. अमेरिका के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, रक्षा और 5G संचार नेटवर्क समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई.

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, डोनल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच त्रिस्‍तरीय बैठक भी हुई थी.

प्रधानमंत्री मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार डोनल्ड ट्रम्प से मिले थे. इस मौके पर ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बधाइयां दी.


ताज़ा ख़बरें