कर्नाटक विधानसभा में 18 जुलाई को विश्वास मत प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा: अध्यक्ष


karnataka govt should fulfill its promise of completing floor test says assembly speaker

 

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की ओर से लाए गए विश्वासमत के प्रस्ताव पर 18 जुलाई को सदन में विचार किया जाएगा.

कुमार ने विधानसभा में बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के दौरान विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद यह तारीख तय की गयी है.

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं सदन के नेता कुमारस्वामी की ओर से लाए गए विश्वास मत के प्रस्ताव पर 11 बजे से सदन में विचार किया जाएगा.

इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने कहा कि विश्वास मत पर गुरुवार को चर्चा कराए जाने का निर्णय किया गया है.

उन्होंने संवाददताओं से कहा,‘‘दोनों पक्ष गुरुवार को 11 बजे विश्वास मत पर चर्चा के लिए राजी हो गए हैं.’’

भाजपा ने कहा कि पार्टी विश्वास मत के कार्यक्रम से सहमत है.

पत्रकारों से बात करते हुए, भाजपा के वरिष्ठ विधायक जे सी मधुस्वामी ने कहा कि पार्टी इसके लिए सहमत हो गई है और उन्होंने कहा कि यह भी मांग की है कि जब तक सरकार अपना बहुमत साबित नहीं करती है, तब तक कोई विधेयक पेश नहीं किया जाना चाहिए.


Big News