सीबीएसई: दसवीं में 91.1 फीसदी छात्र पास, 13 छात्रों को 500 में 499 नंबर


CBSE hikes exam fees for SC-ST students 24 times

 

सीबीएसई बोर्ड के वर्ग 10 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. वर्ग दस में 91.1 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. सिद्धांत पनगोरिया, दिव्यांस वधवा सहित 11 छात्रों ने पूर्ण अंक 500 में 499 नंबर लाकर टॉप किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

केन्द्रीय विद्यालय के 99.47 छात्रों को सफलता मिली है. जबकि नवोदय विद्यालय के 98.57 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की है.

दसवीं का परीक्षा परिणाम कैसे देखें:

स्टेप 1. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर लॉग इन करें.
स्टेप 2. होमपेज पर ‘Class 10 Result 2019’ को क्लिक करें.

स्टेप 3. रजिस्ट्रेशन नंबर या रॉल नंबर और एडमिट कार्ड पर दिए गए अन्य विवरण डालें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4. स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट आउट ले सकते हैं.

तारु जैन उन 13 छात्रों में एक हैं जिन्हें पूर्ण प्राप्तांक 500 में 499 नंबर मिला है. उन्होंने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है, मैं चार से पांच घंटे तक पढ़ाई करती थी. मैं दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थव्यवस्था में स्नातक करना चाहती हूं. मुझे पैरेन्ट्स, शिक्षकों और प्राचार्य का सहयोग मिला.

रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में कॉपी की दोबारा जांच के लिए आवेदन दिया जा सकता है. दोबारा जांच के लिए 24 मई 2019 से 25 मई को पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं.

सीबीएसई के त्रिवेंद्रम जोन का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है.

सीबीएसई का जोनवार रिजल्ट 

त्रिवेंद्रम 99.85
चेन्नई 99
अजमेर 95.89
पंचकुला 93.72
प्रयागराज 92.55
भुवनेश्वर 92.32
पटना 91.86
देहरादून 89.04
दिल्ली 80.97
गुवाहाटी 74.49

 


Big News