अलवर गैंगरेप केस: पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की


alwar gang rape police file chargesheet against five accused

 

अलवर गैंगरेप केस में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. कुछ दिन पहले पुलिस ने लोकसभा चुनाव का बहाना बनाकर मामले में एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था. इसके बाद से ही एफआईआर न दर्ज करने को लेकर पुलिस की काफी आलोचना हुई थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल ने बताया कि कि चार्जशीट शनिवार यानी 18 मई को दाखिल की गई.

26 अप्रैल को महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी जब पांच आरोपियों ने उसके पति के सामने महिला से रेप किया. वहीं छठे आरोपी ने इसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था.

आरोपी इंद्रराज गुर्जर, अशोक गुर्जर, छोटेलाल गुर्जर, हंसराज गुर्जर और महेश गुर्जर को भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो मई को एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

विडियो बनाने वाले मुकेश गुर्जर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है.

16 मई को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी.

इसके बाद राहुल मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि वो यहां राजनीति करने नहीं आए हैं. राहुल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें इंसाफ दिलाने का वादा किया.

राहुल ने कहा, “मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला मैंने अशोक गहलोत से मुलाकात की. यह मेरे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है. मैं पीड़ित परिवार से मिला और उनसे बात की. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.”


Big News