ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने मध्य-पूर्व में शुरू किया सैन्य जमावड़ा


america send troops and war heads in middle-east due to possible iran war

  यूएस आर्मी

नए अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए अमेरिका मध्य-पूर्व में अपना सैन्य जमावड़ा बढ़ा रहा है. इस दौरान वो पैट्रियाट एंटी मिसाइल दस्तों और युद्धपोतों की तैनाती कर रहा है.

पेंटागन ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि ईरान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अमरीकी सेना पर हमले की तैयारी कर रहा है. इसके लिए वह ईराक और सीरिया में अपने सहयोगियों को तैयार कर रहा है.

इससे पहले इसी हफ्ते अमेरिका ने इस क्षेत्र में बी-52 बमवर्षक विमान अपने कतर स्थित एयर बेस पर भेजे थे. इसके अलावा अब्राहम लिंकन विमान वाहक पोत भी पर्शिया की खाड़ी की ओर जा रहा है. फिलहाल ये स्वेज नहर पार कर चुका है.

खबरों के मुताबिक अमेरिका और इसके सहयोगियों की ओर से मिली खुफिया जानकारी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि ईरान सरकार आर्थिक संकट को दरकिनार करते हुए अमेरिकी सेना को कार्रवाई के लिए उकसा रही है.

ईरान ने परमाणु प्रसार को लेकर अमेरिका और छह अन्य देशों के साथ साल 2015 में एक समझौता किया था. इस समझौते को मध्य पूर्व में शांति के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा था.

नए सिरे से अमेरिकी प्रतिबंध लगने के बाद ईरान ने परमाणु संधि से खुद को आंशिक रूप से अलग करने का एलान कर दिया था.

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि वे परमाणु संधि में किए गए अपने वादों से कुछ पीछे हटने जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि वे इस संधि से पूरी तरह से हाथ नहीं खींचेंगे.


Big News