‘न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर’ के लिए नामित हुए बेन स्टोक्स


ben stokes nominated for new zealander of the year

 

इंग्लैंड के ऑल-राउंडर और वर्ल्ड-कप 2019 के फाइनल मैच के मैन-ऑफ-द मैच रहे बेन स्टोक्स को ‘न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड के लिए नामित किया गया है.

14 जुलाई को लॉर्ड्स में हुए फाइनल मैच में बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेली थी. 2019 वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स ने 465 रन बनाए थे.

न्यूजीलैंड ऑफ द ईयर देने वाले मुख्य जज का कहना है कि बेन स्टोक्स भले ही काली टोपी पहनकर यानी न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेल रहे हैं मगर उनका जन्म तो क्राइस्टचर्च (न्यूजीलैंड) में ही हुआ है. दरअसल न्यूजीलैंड में पैदा हुए स्टोक्स महज 12 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ इंग्लैंड चले गए थे.

स्टोक्स के पिता उन दिनों इंग्लैंड में कोचिंग कर रहे थे और न्यूजीलैंड के लिए रग्बी खेलते थे. उस वक्त से ही स्टोक्स इंग्लैंड में रह रहे हैं, हालांकि उनके माता-पिता गेरार्ड और डेब क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड लौट गए.

इससे पहले फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टोक्स को नाइटहुड (सर की उपाधि) देने की बात कही गई है. इंग्लैंड में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट ने कहा था कि स्टोक्स को शानदार प्रदर्शन के लिए नाइटहुड (सर की उपाधि) मिल सकती है.

दिलचस्प बात यह है, कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन को भी इस अवार्ड के लिए नामित किया गया है.

पूरे विश्व कप में किवि कप्तान केन विलियमसन ने जिस प्रकार अपने मानसिक संतुलन पर काबू बनाए रखा उसकी वजह से खेल जगत के कई दिग्गजों ने उनकी कप्तानी की तारीफ की है.

न्यूजीलैंड के सभी नागरिक जिनकी उम्र 15 साल से ज्यादा हैं वो ‘न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड के लिए नामित हो सकते हैं.

अवार्ड के लिए नामित दस लोगों के नाम का एलान दिसंबर 2020 में होगा जिसके बाद फरवरी महीने में होने वाले ‘गाला अवार्ड शो’ में विजेता का नाम घोषणा की जाएगी.


Big News