पंजाब: बटाला के पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत


blast in cracker factory batala punjab

 

पंजाब के बटाला में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हो जाने के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 27 अन्य घायल हैं. कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी है.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया,”पंजाब के बटाला में हुई घटना के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. राहत और बचाव का अभियान जारी है. जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.”

पीटीआई ने महानिरीक्षक एसपीएस परमार के हवाले से बताया कि घटना आवासीय क्षेत्र स्थित फैक्टरी में 4 बजे के आसपास लगी.

डर की वजह से कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. राहत बचाव कार्त जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों की तैनाती की गई है.


Big News