अनुच्छेद 370 हटाने की आलोचना करने वाली ब्रिटिश सांसद को भारत में प्रवेश नहीं मिला


british mp critical of kashmir policy denied entry in India

 

ब्रिटेन की एक सांसद डेबी अब्राहम्स को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भारत में प्रवेश नहीं करने दिया गया. यह जानकारी उनके एक सहयोगी हरप्रीत उपल ने दी.

डेबी अब्राहम्स ब्रिटेन में लेबर पार्टी की तरफ से सांसद हैं और कश्मीर पर बनी संसदीय समिति की अध्यक्षता करती हैं. उनके सहयोगी ने बताया कि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनका वीजा रद्द कर दिया गया.

उनके सहयोगी ने यह भी बताया कि इंदिरा गांधी एयरोपोर्ट पर मौजूद प्रवासी अधिकारियों ने वीजा रद्द करने और प्रवेश की अनुमति ना देने के लिए कोई कारण नहीं बताया. उन्होंने बताया कि डेबी अब्राहम्स का वीजा 20 अक्टूबर 2020 तक वैध है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

डेबी अब्राहम्स ने अपने ट्विटर पर लिखा कि भारत में उनके रिश्तेदार रहते हैं और वे उनसे मिलने के लिए अपने सहयोगियों के साथ भारत के दो दिन के व्यक्तिगत दौरे पर थीं.

उन्होंने यह भी लिखा कि वे राजनीति में इसलिए आई हैं ताकि वे सबके लिए सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों को सुनिश्चित कर सकें और वे इन मुद्दों पर अपनी सरकार और दूसरों को चुनौती देना जारी रखेंगी.

डेबी 2011 में पहली बार ब्रिटिश सांसद बनी थीं और तब से वे लगातार इस पद पर काबिज हैं.

उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने वीजा को रद्द करने की वजह जानने की कोशिश की और इसके बाद आगमन पर वीजा देने का आग्रह भी किया. मेरे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. बाद में एक अधिकारी ने इस पूरे मामले में अपनी अक्षमता जाहिर की और मैं अब वापस भेजे जाने का इंतजार कर रही हूं. मुझे आशा है कि भारत सरकार मुझे अपने परिवार और दोस्तों से मिलने देगी.’

डेबी अब्राहम्स जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की तीखी आलोचना करती रही हैं. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के तुरंत बाद डेबी ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि यह कदम कश्मीर के लोगों के साथ धोखा है.

अभी भी कश्मीर में किसी विदेशी पत्रकार को जाने की इजाजत नहीं है.


Big News