ताईवान को लेकर चीन ने अमेरिका को दी युद्ध की चेतावनी


china warns us of war on taiwan issue

 

चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगहे ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो ताईवान और दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा विवाद को लेकर हस्तक्षेप ना करे.

चीन के रक्षा मंत्री ने यह चेतावनी तब दी है जब 1 जून को अमेरिका के रक्षा सचिव पैट्रिक शनहान ने कहा था अमेरिका एशिया में चीन के रवैये को नजरंदाज नहीं करेगा. दोनों देशों के बीच वर्तमान में चल रहे ट्रेड वार के बाद यह दूसरा मौका है जब दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी की है.

चीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उस कदम से खासा नाराज है, जिसमें वे स्वायत्त और स्वतंत्र ताईवान के लिए सहायता बढ़ाने की बात कर रहे हैं; खासकर अमेरिकी नौसेना के ताईवान के उस हिस्से में जाने से जो इसे भौगोलिक रूप से चीन से अलग करता है.

चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगहे ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने ताईवान के साथ इसके रिश्ते में हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो चीन अंत तक लड़ेगा. वेई ने कहा कि चीन ताईवान को एक पवित्र भू-भाग मानता है और वक्त आने पर बलपूर्वक इसकी रक्षा करेगा.

उन्होंने आगे कहा, “यदि किसी ने ताईवान को चीन से अलग करने की कोशिश को तो चीन की आर्मी के पास किसी भी कीमत पर लड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होगा. अमेरिका अविभाज्य है, और चीन भी. चीन को हर हाल में पुन: एकीकृत होना चाहिए और वो होगा.”

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच युद्ध किसी भी सूरत में विभीषिका को ही जन्म देगा.

ज्यादातर देशों की तरह अमेरिका भी ताईवान के साथ आधिकारिक तौर पर संबंध नहीं रखता है, लेकिन ये इसका एक बड़ा समर्थक और हथियारों का स्रोत है.

उधर ताईवान की सरकार ने चीन के रक्षा मंत्री के इस बयान की कड़ी निंदा की है. ताईवान की सरकार ने कहा है कि यह कभी भी चीन का हिस्सा नहीं रहा है और यह चीन की धमकियों से डरने वाला नहीं है.


Big News