कांग्रेस ने द्वि-राष्ट्र पर सावरकर का बयान जारी कर बीजेपी को बेनकाब किया


Congress issued Savarkar's statement on two nations and attacked BJP

 

कांग्रेस ने भारत के बंटवारे को लेकर बीजेपी के कथित दावे पर हमला बोला है. कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक दस्तावेज के हवाले से आरएसएस के वैचारिक संस्थापक सावरकर का बयान ट्वीट किया है.

सावरकर के ऑन रिकॉर्ड बयान को जारी करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया कि संघ बिरादरी इतिहास को दोबारा लिखकर अपना सबसे बेहतर तरीके से समय काटते हैं.

सावरकर के बयान के हवाले से कांग्रेस ने ट्वीट किया है, “मेरा मिस्टर जिन्ना(मोहम्मद अली जिन्ना) के द्वि-राष्ट्र के सिद्धांत को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. हम हिन्दू अपने आप में देश हैं और यह ऐतिहासिक तथ्य है कि हिन्दू और मुसलमान दो राष्ट्र हैं.”

कांग्रेस ने जिस डॉक्युमेंट को शेयर किया है उसमें कहा गया है कि नागपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सावरकर ने कहा, “पिछले 30 साल से हम भारत के भौगोलिक एकता के लिए अभ्यस्त रहे हैं और कांग्रेस इस एकता की सबसे जोरदार तरीके से वकालत करती रही है लेकिन अचानक से मुस्लिम समुदाय एक के बाद दूसरे छूट की मांग करते रहे हैं, अब यह कम्युनल अवार्ड के रूप में सामने आया है कि एक अलग देश चाहिए. मेरा मिस्टर जिन्ना(मोहम्मद अली जिन्ना) के द्वि-राष्ट्र के सिद्धांत को लेकर कोई झगड़ा नहीं है. हम हिन्दू अपने आप में देश हैं और यह ऐतिहासिक तथ्य है कि हिन्दू और मुसलमान दो राष्ट्र हैं.”


Big News