सीआरपीएफ ने महिला जवानों के लिए जारी किया विशेष सुरक्षा कवच


crpf unveiled a special safety guard for women personnel

 

सीआरपीएफ ने महिला जवानों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए कवच के पहले नमूने का शुक्रवार को अनावरण किया. इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ) के साथ मिलकर विकसित किया गया है.

विशेष रूप से महिला कर्मियों के लिए तैयार इस कवच का वजन छह किलोग्राम है और इसका डिजाइन सामान्य रूप से प्रयोग होने वाले काले कवच से अलग है. सामान्य कवच महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी और अर्धसैन्य बल, दंगा नियंत्रण तैनाती और जन प्रदर्शन से निपटने के दौरान पहनते हैं.

इस परियोजना में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के लिए बना यह कवच गर्दन से पैर की उंगली तक महिला जवान की रक्षा करेगा. इसकी अनुमानित लागत नौ हजार रुपए होगी.

सीआरपीएफ के महानिदेशक आरआर भटनागर ने यहां बल मुख्यालय में इस नए डिजाइन का अनावरण किया.

सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (खुफिया) मोसेस दिनाकरण ने कहा, “कवच का वजन और इसे बनाने में प्रयोग की गई सामग्री पुराने कवच के समान ही है. लेकिन इसका डिजाइन ऐसा है जो महिला जवानों के लिए अधिक आरामदायक होगा.”


Big News