केंद्र ने पलटा दिल्ली सरकार का फैसला, कहा- जारी रहेंगी घरेलू उड़ाने


Delhi airport to remain operational for domestic flights said govt

 

केंद्र के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) ने रविवार को दिल्ली सरकार के घरेलू उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने वाले फैसले को पलट दिया. दिल्ली सरकार ने एलान किया था कि 31 मार्च तक दिल्ली में लगे लॉकडाउन के दौरान सभी घरेलू/अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द रहेंगी.

इसके कुछ समय के भीतर ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घरेलू उड़ानों का संचालन जारी रहेगा. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा, ‘आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाली और यहां से उड़ाने भरने वाली सभी घरेलू उड़ानों का संचालन जारी रहेगा.’

दरअसल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय केंद्र का मुद्दा है, ऐसे में दिल्ली सरकार का आदेश इस मामले में कोई अर्थ नहीं रखता है. दिल्ली सरकार राजधानी में प्रवेश देने वाले सभी सड़कों पर प्रतिबंध लगा सकती है लेकिन उड़ानों के संबंध में फैसला लेने का अधिकार केवल केंद्र को है.

डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने भी यही बात दोहराई कि केंद्र के आदेशानुसार आईजीआई एयरपोर्ट पर संचालन जारी रहेगा.

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के आदेश पर एलजी ने खुद हस्ताक्षर किए. वो केंद्र के प्रतिनिधि हैं. हमारा आदेश बिलकुल स्पष्ट था. हमें लगता है कि उड़ाने रद्द होनी चाहिए. स्थिति को देखते हुए हमें पूरी तरह लॉकडाउन करने की जरूरत है.

बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के कारण केवल 25 फीसदी डीटीसी बसें सड़कों पर हैं. साथ ही ऑटो रिक्सा, टैक्सी, प्राइवेट बसें सब पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली सरकार की अधिकारी ने कहा, ‘हमें नहीं समझ आ रहा कि सरकार घरेलू उड़ानों पर रोक क्यों नहीं लगा रही.’


Big News