JNU छात्रों को दिल्ली हाई कोर्ट ने दी राहत, प्रशासन को पुरानी फीस पर रजिस्ट्रेशन का आदेश दिया


Delhi High Court order jnu administration to register students on old fee

 

दिल्ली हाई कोर्ट ने जेएनयू छात्रों को बड़ी राहत देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश दिया है कि छात्रों का रजिस्ट्रेशन ना केवल पुरानी फीस पर ही किया जाए बल्कि किसी भी छात्र से लेट फाइन भी ना लिया जाए.

साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि जेएनयू जैसे सार्वजनिक विश्वविद्यालय में स्टाफ का वेतन और अन्य सुविधाओं का शुल्क छात्रों से नहीं लिया जा सकता है. इस मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी.

दिल्ली हाई कोर्ट ने यह निर्देश छात्रावास की नियमावली में संशोधन के फैसले को चुनौती देने वाली जेएनयू छात्र संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन से जवाब भी मांगा है.

जस्टिस राजीव शकधर की पीठ ने मामले में पक्षकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय और यूजीसी को भी नोटिस जारी किए.

जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष और छात्र संघ के अन्य पदाधिकारियों साकेत मून, सतीश चंद्र यादव और मोहम्मद दानिश ने याचिका दाखिल की थी. याचिका में पिछले साल 28 अक्टूबर को जारी आईएचए की कार्यवाही के विवरण और 24 नवंबर को गठित उच्च स्तरीय समिति के अधिकार क्षेत्र और उसकी सिफारिशों पर सवाल उठाए गए हैं.

याचिका में मसौदा छात्रावास नियमावली रद्द करने के लिए निर्देश की मांग करते हुए आईएचए के फैसले को दुर्भावनापूर्ण, मनमाना, अवैध और छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला बताया गया है .

याचिका में दावा किया गया है कि छात्रावास नियमावली में संशोधन जेएनयू कानून,1966 , अध्यादेश और छात्रावास नियमावली के प्रावधानों के विपरीत है .

याचिका के मुताबिक, संशोधन के जरिए आईएचए में जेएनयूएसयू का प्रतिनिधित्व घटा दिया गया है, छात्रावास में रहने वालों के लिए लागू दरों में इजाफा किया गया है और छात्रावास नियमावली को भी संशोधित किया गया है, जिससे विश्वविद्यालय में आरक्षित श्रेणी के छात्रों पर बुरा असर पड़ा है.

उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका में आईएचए की बैठक के ब्योरे को भी चुनौती दी गयी जिसमें कहा गया कि हर शैक्षाणिक सत्र में मेस सुविधा, सफाई सुविधा, कमरे की दर समेत अन्य शुल्कों में हर साल 10 प्रतिशत की बढोतरी होगी .


Big News