कर्ण सिंह की कांग्रेस को सलाह- मनमोहन सिंह के नेतृत्व में जरूरी फैसले ले


doctor karn singh writes letter over restructuring of congress party

 

कांगेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर डॉ. कर्ण सिंह ने पार्टी की मौजूदा हालत पर दुख जताते हुए एक पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व में युवा नेताओं को शामिल किए जाने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी द्वारा पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद हुए घटनाक्रम पर दुख जताया है.

अपने पत्र में डॉ. कर्ण सिंह सिंह ने लिखा, “मैं आज से लगभग पांच दशक पहले 1967 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था. 25 मई को राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से पार्टी जिस उलझन और भटकाव की स्थिति से जूझ रही है, उसे लेकर मैं स्तब्ध हूं.”

उन्होंने आगे लिखा, “राहुल गांधी के फैसले का सम्मान करने की जगह उनसे इस्तीफा वापस लेने की अपील करने में एक महीना नष्ट किया गया. उनकी ईमानदारी और आत्मसम्मान का ख्याल रखते हुए उनके ऊपर इस तरह का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए था.”

डॉ. कर्ण सिंह ने अपने पत्र में लिखा, “मैं कार्यसमिति से आग्रह करता हूं कि वो बिना देरी के संभवत: मनमोहन सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित करे और जरूरी फैसले ले. इसमें अगले पार्टी चुनाव तक अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष को नियुक्त किया जाए.”

उन्होंने लिखा, “मेरे विचार में उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम चारों जोन के लिए चार कार्यकारी अध्यक्षों/उपाध्यक्षों को नियुक्त किया जाना चाहिए. इससे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में युवा लोगों के लिए जगह बनेगी.”

अपने पत्र के अंत में डॉ. कर्ण सिंह ने हिदायत देते हुए कहा कि जितनी ज्यादा देर तक वर्तमान की अनिश्चितता बनी रहेगी, उतने ही देश में हमारे कार्यकर्ता और मतदाता हतोत्साहित होंगे.

उन्होंने कहा कि निराशा के इस माहौल को जल्द से जल्द आशा के माहौल में बदलने की जरूरत है.


Big News