यूरोप में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे, पेरिस में पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा


temperature during september november to be above normal says wmo

 

यूरोप के ज्यादातर हिस्सों का तापमान अब तक के अपने चरम स्तर पर पहुंच चुका है. जर्मनी, नीदरलैंड, फ्रांस और बेल्जियम में तापमान के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. वहीं इतनी भीषण गर्मी के कारण यूरोप में कम से कम चार मौतें अब तक हो चुकी हैं.

ब्रिटेन के लोग भी गर्मी से खासे परेशान हैं. ब्रिटेन में गुरुवार का दिन सबसे अधिक गर्म दिन के तौर पर रिकॉर्ड किया गया. गुरुवार को यहां का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गर्मी का कहर पश्चिमी और उत्तरी यूरोप के कई हिस्सों में जारी है जिसमें बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड शामिल हैं. एक महीने में दूसरी बार लू से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.

नीदरलैंड के शहर आइंटहॉवन में सबसे अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. शनिवार तक कई देशों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने देश में राष्ट्रीय गर्मी योजना को लागू किया है.

यूरोप के अधिकांश हिस्सों में लू की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ. फ्रांस की राजधानी पेरिस में पारा चढ़कर 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो शहर के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक तापमान है.

वहीं पेरिस में शाम चार बजे (भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे) तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले जुलाई 1947 में 40.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.

यह दूसरी बार है जब लू ने पेरिस शहर को अपने गिरफ्त में लिया है. इससे पहले जून के अंत में 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

वहीं जर्मनी के पश्चिमी शहर गायलिंकिस में पारा 40.5 डिग्री सेल्सिसय से ऊपर पहुंच गया है.


Big News