विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को इराक की गैर जरूरी यात्रा से बचने को कहा


foreign ministry tells people to unnecessarily avoid travelling to Iraq

 

ईरान के अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमले किए जाने के बीच भारत ने अपने नागरिकों को अगली अधिसूचना तक इराक की गैर जरूरी यात्रा से बचने का सुझाव दिया है. विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए इराक यात्रा के संबंध में यात्रा परामर्श में यह बात कही गई है.

मंत्रालय के जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इराक में यात्रा करने से बचने का सुझाव दिया जाता है.

इसमें कहा गया है कि, ”बगदाद में हमारा उच्चायोग और इरबिल में वाणिज्यदूतावास सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे और इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सभी सेवाएं प्रदान करेंगे.’

अमेरिका द्वारा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमने में मारने के बाद से ही दोनों देशों में तनातनी चल रही है. इसके बाद इराक में अमेरिकी एयरबेस पर ईरान द्वारा मिसाइलों से हमला किए जाने की खबर है. पेंटागन के मुताबिक उसके एयरबेस पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागी गई हैं. एयरबेस पर अमेरिका के साथ गंठबंधन सेनाएं तैनात हैं.


Big News