कर्नाटक: गठबंधन सरकार गिरी, सीएम कुमारस्वामी ने इस्तीफा दिया


government in karnataka lost floor test

 

कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की 14 महीने पुरानी सरकार मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में विफल रही और सरकार गिर गई. इसी के साथ राज्य में करीब तीन हफ्ते से चल रहे राजनीतिक ड्रामे का अंत हो गया. सरकार गिरने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

कर्नाटक के राज्यपाल ने वजूभाई वाला ने एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

राज्यपाल ने लिखा कि वे तत्काल प्रभाव से कुमारस्वामी का इस्तीफा स्वीकार करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम नहीं होता है, तब तक कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री बने रहें.

इसके साथ ही राज्यपाल ने लिखा कि इस दौरान कुमारस्वामी कोई भी प्रशासनिक निर्णय नहीं लेंगे.

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को संख्या बल का साथ नहीं मिला और उन्होंने विश्वास मत प्रस्ताव पर चार दिन की चर्चा के खत्म होने के बाद हार का सामना किया. विधानसभा में 18 जुलाई को उन्होंने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था.

विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने ऐलान किया कि 99 विधायकों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया है जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मत दिया है. इस प्रकार यह प्रस्ताव गिर गया.


Big News