हांगकांग: प्रदर्शन का सिलसिला फिर शुरू, रेलवे स्टेशन की ओर मार्च


this weekend is going to be important for hong kong protestors

 

हांगकांग में सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारियों ने सात जुलाई को एक रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली. प्रदर्शनकारियों का लक्ष्य विरोध प्रदर्शन के जरिए शहर में चीन समर्थक नेताओं पर दबाव बढ़ाना है.

एक जुलाई को बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुआ था. इस दरम्यान प्रदर्शनकारियों ने नकाब लगाकर संसद में घुसने का प्रयास किया था.

पिछले एक महीने से हांगकांग में प्रदर्शन चल रहा है. पुलिस के साथ लोगों की झड़पें भी हुई हैं. यह प्रदर्शन एक कानून के कारण किया जा रहा है जिसके जरिए लोगों को मुकदमे का सामना करने के लिए चीन भेजे जाने का प्रावधान है.

प्रदर्शन के बाद विधेयक को लाने का प्रयास रोक लिया गया लेकिन लोगों का आक्रोश नहीं थमा है. अब इस प्रदर्शन में लोकतांत्रिक सुधार की मांग भी शामिल हो गई है.

आयोजकों ने बताया कि मार्च के तहत सिम शा सूई में 2,30,000 लोग सड़कों पर आए. चीनी पर्यटकों के बीच शहर का यह हिस्सा काफी लोकप्रिय है. पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन में 56,000 लोग शामिल हुए.

आयोजकों का कहना है कि मार्च के जरिए वह शहर में आए चीन के लोगों को बताना चाहते हैं कि यह प्रदर्शन किसलिए चल रहा है.

प्रदर्शनकारी विधेयक को पूरी तरह वापस लेने, पुलिस द्वारा आंसू गैस और रबड़ की गोलियों के इस्तेमाल की स्वतंत्र जांच कराने, गिरफ्तार लोगों के लिए माफी और शहर की गैर निर्वाचित नेता केरी लाम को पद से हटने की मांग कर रहे हैं.

एक प्रदर्शनकारी एडिसन एंग ने कहा, ‘‘हम चीन के पर्यटकों समेत तमाम पर्यटकों को दिखाना चाहते हैं कि हांगकांग में क्या हो रहा है और वो इस बारे में जानकर चीन लौटेंगे.’’

हांगकांग में ये प्रदर्शनकारी आरोपियों को चीन प्रत्यर्पित करने वाले प्रस्ताविक कानून के खिलाफ पिछले कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.


Big News