कश्मीर में आधी रात से 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल


in jammu and kashmir 2G mobile Internet restored from midnight

 

पांच महीने से ज्यादा समय तक तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहने के बाद शनिवार से जम्मू-कश्मीर में पोस्टपेड के साथ ही प्रीपेड फोन पर 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.

एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है.  हालांकि, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 301 वेबसाइटों तक ही लोगों की पहुंच को मंजूरी दी है.

जम्मू कश्मीर प्रशासन के गृह विभाग की एक अधिसूचना के मुताबिक मोबाइल फोन पर 2जी स्पीड के साथ इंटरनेट सुविधा 25 जनवरी से चालू हो जाएगी.

सोशल मीडिया साइटों तक घाटी के लोगों की पहुंच नहीं होगी.

जिन साइटों को मंजूरी दी गयी है उनमें सर्च इंजन और बैंकिंग, शिक्षा, यात्रा, सुविधाएं और रोजगार से संबंधित हैं.

इससे पहले घाटी में प्रीपेड मोबाइल सेवा बहाल करने और जम्मू खंड में 2जी मोबाइल डेटा सेवा शुरू करने का फैसला किया गया था.

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के साथ पांच अगस्त को घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं रोक दी गई थीं.


Big News