ब्रिटेन ने फिर से पोस्ट स्टडी वर्क वीजा की शुरुआत की


indian students set to benefit from uk post study work visa offer

 

ब्रिटेन की सरकार ने सभी विदेशी छात्रों के लिए दो साल के नए पोस्ट स्टडी वर्क वीजा (पढ़ाई के बाद मिलने वाला वीजा) की फिर से घोषणा की है. साल 2012 में इस वीजा को खारिज कर दिया गया था लेकिन अब इसे फिर से लागू करने की घोषणा की गई है.

इस वीजा को हटाने के बाद ब्रिटेन गए अंतरराष्ट्रीय छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद सिर्फ चार महीने रूकने की इजाजत होती थी.

नई ‘स्नातक’ योजना अगले वर्ष शुरू होगी और यह सभी विदेशी छात्रों के लिए होगी जिनके पास छात्र के तौर पर ब्रिटेन का वैध आव्रजन दर्जा है और जिसने सरकार से मंजूरी प्राप्त ब्रिटेन के किसी उच्च शिक्षण संस्थान से स्नातक स्तर या इससे अधिक के लिए सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा किया है.

वीजा के तहत योग्य छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद दो वर्षों के लिए काम करने या अपने पसंद के किसी करियर की खोज करने की अनुमति होगी.

बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में वरिष्ठ सदस्य भारतीय मूल की ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, “नयी स्नातक योजना का अर्थ है कि प्रतिभाशाली अंतरराष्ट्रीय छात्र ब्रिटेन में पढ़ सकेंगे और अपना सफल करियर बनाने के दौरान उन्हें बहुमूल्य कार्य अनुभव हासिल होगा.”

उन्होंने कहा, “यह हमारे वैश्विक दृष्टिकोण को दर्शाता है और यह सुनिश्चित करेगा कि हम बेहतरीन एवं प्रतिभाशाली छात्रों को अपने यहां ला सकें.”

ब्रिटेन ने पूर्व प्रधानमंत्री टेरेसा मे के गृह मंत्री रहने के दौरान 2012 में पढ़ाई के बाद दो वर्षों के कार्य वीजा को खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद भारत जैसे देशों से छात्रों की संख्या में काफी कमी आई थी.


Big News