नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी ममता


mamta banerjee agrees to live coverage of her meeting with agitating doctors

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने इसके लिए बीजेपी के इस ‘झूठे’ दावे का जिक्र किया कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में भगवा पार्टी के 54 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है.

इससे पहले ममता बनर्जी ने 28 मई को इस बात की पुष्टि की थी कि वह 30 मई को नरेन्द्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगी.

बनर्जी ने एक ट्वीट में लिखा, “बधाई, नये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. मेरी योजना ‘संवैधानिक निमंत्रण’ को स्वीकार करने और शपथग्रहण समारोह में शामिल होने की थी. लेकिन पिछले एक वर्ष से मैं मीडिया में ऐसी खबरें देख रही हूं, जिनमें बीजेपी दावा कर रही है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा में 54 लोगों की हत्या हुई है. जबकि यह पूरी से गलत है. बंगाल में कोई राजनीतिक हत्या नहीं हुई है. ये मौतें निजी शत्रुता, पारिवारिक झगड़ों और अन्य विवादों के चलते हुई होंगी, इनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है. हमारे पास ऐसा कोई रिकार्ड नहीं है.”

उन्होंने लिखा, “इसलिए नरेंद्र मोदीजी मुझे माफ करिये, इस बात ने मुझे समारोह में शामिल नहीं होने के लिए बाध्य किया है. यह समारोह लोकतंत्र का जश्न बनाने का एक विशेष अवसर है. यह कोई ऐसा अवसर नहीं है जिसका किसी राजनीतिक दल को महत्व घटाना चाहिए, जो इसका इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित साधने के अवसर के तौर पर करे. कृपया मुझे माफ करिये.”

हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मोदी और बनर्जी ने एक दूसरे पर तीखे आरोप लगाए थे. दोनों नेताओं ने पश्चिम बंगाल में अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार का नेतृत्व किया था.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में 18 सीटें जीतकर एक आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया, जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटों पर जीत मिली.

बीजेपी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में मात्र दो सीटें जीती थी.


Big News