नेपाल ने भारतीय कामगारों के लिए अनिवार्य किया वर्क परमिट


Nepal has mandated work permit for Indian workers

 

नेपाल में काम करने वाले भारतीय कामगारों के लिए वर्क परमिट लेना जरूरी होगा. नेपाल सरकार ने सभी कार्यालयों को अपने यहां काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों और मजदूरों की वास्तविक संख्या बताने को कहा है.

नेपाल सरकार का यह फैसला वहां के उद्योगों, कंपनियों के साथ-साथ अन्य संस्थाओं के लिए भी लागू होगा. इसके बाद नेपाल में काम करने के लिए पहले परमिट लेना जरूरी होगा.

सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, “कंपनियों में भारतीय वर्करों की जांच करके अपडेट कर दिया जाएगा और अगर उनके पास वर्क परमिट नहीं होगा तो संस्थान को बता दिया जाएगा कि वे इनका वर्क परमिट ले लें.”

एक विशेष संधि के तहत नेपाल में भारतीय कामगारों और मजदूरों को वर्क परमिट की जरूरत नहीं होती थी. इसके साथ ही भारत में काम करने के लिए भी नेपाल के लोगों को वर्क परमिट लेना जरुरी नहीं था.

हाल के दिनों में भारत और नेपाल के बीच दूरी बढ़ी है. इससे पहले नेपाल सरकार ने भारत के नए  200, 500 और 2000 के नोटों को अपने देश में प्रतिबंधित कर चुका है.


Big News