ट्रंप-किम मुलाकात की विफलता के चलते उत्तर कोरिया में राजदूत को सजा-ए-मौत: रिपोर्ट


north korea executes envoy to us after kim trump meet failure

 

किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई तत्कालीन मुलाकात के विफल हो जाने के चलते उत्तर कोरिया ने कथित तौर पर अपने ही राजदूत को मार दिया है. उत्तर कोरिया के अखबार चोसुन इल्बो ने अज्ञात सूत्रों के आधार पर यह जानकारी दी है.

अखबार के मुताबिक इस साल फरवरी में हनोई में हुई किम जोंग उन और डोनल्ड ट्रंप की मुलाकात के लिए तैयारी करने वाले किम ह्योक और दूसरे अधिकारियों को मार्च में मार दिया गया.

वहीं उत्तर कोरिया ने ऐसी किसी भी रिपोर्ट के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है. अखबार की इस रिपोर्ट को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया गया है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया ने भी इसे सत्यापित करने में असमर्थता जताई है.

अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से लिखा, “मिरिम एयरपोर्ट पर किम ह्योक च्योल और दूसरे अधिकारियों से पूछताछ की गई और फिर उन्हें मार दिया गया.” अखबार ने आगे बताया कि इन अधिकारियों को अमेरिका के लिए जासूसी करने के आरोप में मारा गया.

किम ह्योक चोल को ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात से पहले अमेरिका में अपने समकक्ष स्टीफेन बीगन से बात करने के लिए नियुक्त किया गया था.

अखबार ने यह भी बताया कि मुलाकात में किम ह्योक चोल के अधीनस्थ के तौर पर काम कर रहे शिन हाई यंग को भी जेल में डाल दिया गया.

शिन के पास किम के अनुवादक के तौर पर काम करने की जिम्मेदारी थी. अखबार ने दावा किया कि शिन को अनुवाद में गलती करने की वजह से जेल में डाल दिया गया.


Big News