अब बाजार में आया लेनिन से प्रेरित ‘लेनिंग्स’


Now 'Lenings' from Lenin came in the market

 

आमतौर पर महिलाओं के पैर ढंकने के लिए पहनी जाने वाली लेगिंग को नए ब्रांड ‘लेनिंग्स’ नाम से बाजार में उतारा गया है. इस खास लेनिंग पर कम्युनिस्ट क्रांतिकारी लेनिन की तस्वीरें लगी हुई हैं.

सोवियत यूनियन काल के प्रतीकों और विचारों से प्रेरित एक अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर यह प्रोडक्ट बिक रहा है. यहां पर बिक रहे एक लेनिंग्स की कीमत 46 डॉलर यानी 3,267 रुपये है. कंपनी पूरी दुनिया में डिलीवरी करने का दावा करती है.

सोवियत यूनियन काल के नेताओं और उनके विचारों से प्रेरित ऑनलाइन शॉपिंग साइट  STRATONAUT कपड़े, आर्ट, एक्सेसरीज और उपहार की चीजें बेचती हैं.

यह विभिन्न रंग और साइज में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

दुनिया में पहली बार लेनिन के नेतृत्व में रूस में एक कम्युनिस्ट शासन व्यवस्था की स्थापना हुई थी. उन्होंने 1917 से 1924 तक पहले रूस और फिर सोवियत संघ की सत्ता संभाली.

मार्क्सवादी विचारधारा को जमीन पर उतारने के साथ-साथ उन्होंने मार्क्सवादी विचारधारा में कई नए आयाम जोड़े. उनके निधन के बाद मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारधारा के नाम से यह विचारधारा दुनिया भर में पूंजीवाद का विकल्प बनी.

लेगिंग का आधुनिक इस्तेमाल 1960 के आसपास से शुरू हुआ. 18वीं शताब्दी में इसका इस्तेमाल पुरुष घुटने से नीचे के हिस्से को ढंकने के लिए करते थे.

पहले यह चमड़े का होता था. समय के साथ यह कपड़े की कई वेराइटी में उपलब्ध है. 1960 के आस-पास महिला डांसर ने इसे पहनना शुरू किया.

लाइक्रा नामक सिथेंटिक फाइबर से बना लेगिंग पहनने में आरामदायक होता है और इसका इस्तेमाल योगा, व्यायाम और एयरोबिक्स के दौरान किया जाता है. बाद में यह स्ट्रीट फैशन बनकर उभरा. आज दुनियाभर में इसका व्यापक इस्तेमाल होता है.


Big News