23 मई को सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं को दिल्ली बुलाया


Sonia Gandhi has been elected as Chairperson of Congress Parliamentary Party

 

सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों की 23 मई को बैठक बुलाई है और इस संदर्भ में उन्हें पत्र भी लिखा है.  23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

कांग्रेस ने यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाने से जुड़ी खबरों की पुष्टि करने से इनकार किया है.  इस संदर्भ में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे किसी बैठक और निमंत्रण की कोई जानकारी नहीं है. मैं इसकी पुष्टि या खंडन नहीं कर सकता.’’

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक यूपीए की घटक पार्टी डीएमके ने पुष्टि की है कि पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन को सोनिया गांधी की ओर से बैठक के लिए निमंत्रण मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी गैर एनडीए पार्टियों से लगातार संपर्क में हैं. कमलनाथ सहित कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक, वाईएस कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी और टीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव से संपर्क करने की जिम्मेदारी दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कई विपक्षी नेताओं से कांग्रेस अनौपचारिक बातचीत कर चुकी है.


Big News