विपक्षी पार्टियों ने आयोग से की मतगणना से पहले वीवीपैट पर्ची की गिनती की मांग


Opposition parties demand VVPAT-EVM match before counting

 

22 विपक्षी पार्टियों ने मतगणना शुरू होने से पहले वीवीपैट पर्ची की गिनती की मांग की है. चुनाव आयोग को दिए गए मेमोरेंडम में विपक्षी पार्टियों ने वीवीपैट स्लीप और ईवीएम के नतीजे अलग-अलग होने की सूरत में पूरे विधानसभा में ईवीएम और पर्ची का मिलान करने की मांग की है.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, “हमने चुनाव आयोग को कहा है कि वीवीपैट और ईवीएम से गिनती का मिलान होना चाहिए, अगर उनमें कोई अंतर होता है तो पूरे विधानसभा में मिलान होना चाहिए.”

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग से पिछले एक महीने से समय मांगने के बावजूद  22 मई को मिलने के लिए समय मिला है.

सिंघवी ने कहा, “हम पिछले डेढ़ महीने से इस मुद्दे को उठा रहे हैं. लेकिन उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. आश्चर्यजनक रूप से चुनाव आयोग ने हमलोगों को करीब एक घंटे तक सुना और उन्होंने सुनिश्चित किया है कि वे कल सुबह दोबारा मिलकर हमारी मांगों पर विचार करेंगे.”

बैठक में मौजूद तेलुगू देशम पार्टी(टीडीपी) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “हम चुनाव आयोग से लोगों के मत के सम्मान की मांग करते हैं. इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.”

बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) नेता सतीश चंद्र मिश्र ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ईवीएम को लेकर बड़े स्तर पर घपलेबाजी हो रही है. हमने केन्द्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की है.

विपक्षी दलों ने मतगणना से पूर्व ईवीएम की आवाजाही का मुद्दा भी उठाया और मामले की जांच की मांग की है.


Big News