पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस


pakistan suspends samjhauta express train service

 

भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा रोक दी है.

यह सेवा इस संबंध में अगला नोटिस जारी किए जाने तक निलंबित रहेगी. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

यह ट्रेन लाहौर से सोमवार और बृहस्पतिवार को रवाना होती है.

‘डॉनन्यूज टीवी’ ने रेल प्राधिकारियों के हवाले से आज बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा को अगला नोटिस जारी होने तक रोक दिया गया है.

हफ्ते में दो बार चलने वाली इस ट्रेन के जरिए लाहौर से 16 यात्रियों को रवाना होना था. कराची से इस ट्रेन का सफर शुरू हुआ लेकिन यह लाहौर रेलवे स्टेशन पर अटक गई.

इस रेल सेवा की शुरुआत शिमला समझौते के तहत 22 जुलाई 1976 को की गई थी.

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

इस हमले के बाद भारत ने बालाकोट में हवाई बमबारी की थी.


Big News