करतारपुर गलियारा: पाकिस्तान से प्रतिनिधिमंडल आएगा भारत


Pakistan has rejected the proposal to keep open the Kartarpur corridor

 

पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे के लिए मसौदा समझौते पर चर्चा और उसे अंतिम रुप देने के लिए अगले महीने एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजेगा. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल 13 मार्च को भारत का दौरा कर सकता है.

भारत और पाकिस्तान, करतापुर में गुरूद्वारा दरबार साहिब और भारत के गुरूदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक के बीच विशेष सीमा पर मार्ग खोलने के लिए राजी हुए थे.

28 नवंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित गलियारे की आधारशिला रखी थी. अब इस गलियारे पर तैयार किए गए मसौदे पर दोनों देश चर्चा करने वाले हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, ‘‘सकारात्मक संवाद के जज्बे के तहत पाकिस्तान ने भारत को प्रस्ताव दिया है कि करतापुर गलियारे के लिए मसौदा समझौते को अंतिम रुप देने के लिए पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल 13 मार्च को भारत की यात्रा कर सकता है. भारतीय प्रतिनिधिमंडल 28 मार्च को पाकिस्तान की यात्रा पर आ सकता है.’’


वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने भी दोनों पक्षों के इंजीनियर के बीच तकनीकी स्तर की चर्चा का प्रस्ताव रखा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘तीर्थ यात्रियों को यात्रा करवाने के तौर तरीकों पर चर्चा के लिए 13 मार्च को पाकिस्तानी टीम की प्रस्तावित भारत यात्रा का स्वागत करते हैं.’


Big News