सेना और आईएसआई की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार की हत्या


pakistani blogger known for criticising isi and army killed

  The World News

पाकिस्तान की सेना और जासूसी एजेंसी आईएसआई की आलोचना करने के लिए जाने जाने वाले 22 वर्षीय पाकिस्तानी ब्लॉगर औक स्वतंत्र पत्रकार की एक अज्ञात व्यक्ति ने 16 जून की रात को हत्या कर दी.

पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘डॉन’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि मोहम्मद बिलाल खान अपने के मित्र के साथ थे, तभी उन्हें एक फोन आया जिसके बाद एक व्यक्ति 16 जून की रात को उन्हें पास के जंगल लेकर गया.

बिलाल खान के ट्विटर पर 16000, यू-ट्यूब पर 48000 और फेसबुक पर 22000 फॉलोवर्स हैं.

पुलिस अधीक्षक सद्दार मलिक नईम ने बताया कि संदिग्ध ने हत्या के लिए चाकू का इस्तेमाल किया गया. वहीं कुछ लोगों ने बंदूक चलने की भी आवाज सुनी.

खान का मित्र इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया.

ब्लॉगर एवं पत्रकार खान की हत्या के बाद हैशटैग ‘जस्टिसफॉरमोहम्मदबिलालखान’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा.

कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के आलोचक होने के कारण उनकी हत्या की गई.

एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तानी पत्रकार मोहम्मद बिलाल खान की इस्लामाबाद में कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. खान को ताकतवर सेना एवं उसकी कुख्यात जासूसी एजेंसी के आलोचक के तौर पर जाना जाता था.’’

मृतक के पिता अब्दुल्ला ने बताया कि खान के शरीर पर किसी धारदार हथियार के निशान थे.

इस संबंध में आतंकवाद रोधी कानून समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

खान ने पिता ने कहा कि इस घटना ने लोगों में भय पैदा कर दिया है.


Big News