आईशी घोष से मिले पिनरई विजयन, उपहार में दी किताब


pinrai vijayan met aishe ghosh gifts book

 

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईशी घोष से मिले. आईशी घोष पर दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया है. उनके अलावा 8 अन्य छात्रों पर भी पुलिस ने आरोप लगाया है.

पिनरई विजयन जेएनयूएसयू अध्यक्ष आईशी घोष से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. पिनरई विजयन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य हैं. वहीं आईशी घोष स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्य हैं. यह सीपीएम का छात्र विंग है.

पिनरई विजयन ने आईशी घोष को प्रसिद्ध रंगकर्मी और कम्युनिस्ट नेता सफदर हाशमी के जीवन पर आधारित किताब ‘हल्ला बोल’ उपहार में दी.

आईशी घोष ने पुलिस द्वारा उनके और जेएनयूएसयू के सदस्यों के ऊपर लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस के पास ऐसे कोई सबूत नहीं हैं, जिससे उनके ऊपर आरोप लगाए जा सकें.

इसके साथ ही आईशी ने यह भी कहा कि उनके पास उनके ऊपर हुए हमले के सबूत हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस ने उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की है.


Big News